पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : गरियाबंद जिले के दौरे पर पहुंचे राज्य अनुसुचित जनजाति आयोग सदस्य नितिन पोटाई जी से आज गुरूवार को युवा कांग्रेस मैनपुर शहर अध्यक्ष तनवीर सिंह राजपूत ने मुलाकात कर क्षेत्र के समस्याओ को अवगत कराया है और मैनपुर आने का न्यौता भी दिया है। युवा कांग्रेस नेता तनवीर सिंह राजपूत ने अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य नितिन पोटाई को बताया कि मैनपुर विकासखंड आदिवासी बहुल्य ईलाका है और यहां के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रो में आदिवासियों को मूलभूत सुविधाओ से वंचित होना पड़ रहा है जिसके लिये आदिवासियों को विकासक्रम मे लाने के लिये निचले स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना आवश्यक है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता की मांग को गंभीरता से लेते हुए श्री पोटाई ने अश्वाशन दिया की भुपेश बघेल की सरकार मे अदिवासियो को भरपुर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है व शासन की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने लगातार काम किया जा रहा है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता तनवीर राजपूत के मैनपुर निमंत्रण को स्वीकार करते हुए आयोग सदस्य नितिन पोटाई ने जल्द ही मैनपुर क्षेत्र के दौरे पर आने की बात कही है।
राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य नितिन पोटाई से शहर अध्यक्ष तनवीर राजपूत ने किया मुलाकात, मैनपुर आने का दिया न्यौता

