
कल होगी, विधायक प्रत्यासियों के भाग्य का फैसला, किसके सर पे सजेगा, रामानुजगांज और सामरी विधानसभा के विधायक का ताज।
बलरामपुर / आफताब आलम– बलरामपुर जिले के विधानसभा रामानुजगंज तथा विधानसभा सामरी के दो विधानसभा का मतगणना, जिले के लाइवलीहुड कॉलेज में कल सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी,जिसमे रामानुजगंज विधानसभा के कांग्रेस प्रत्यासी डाक्टर अजय तिर्की तथा भाजपा के विधायक प्रत्यासी रामविचार नेताम का भाग्य का फैसला होगा।
वही सामरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्यासी विजय पैकरा तथा भाजपा से विधायक प्रत्यासी श्रीमती उदेश्वरी पैकरा के भाग्य का फैसला होगा।
मतदान के बाद प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो चुका है, जो मतदान के बाद जिले के लाइवलीहुड कॉलेज में शिफ्ट किया गया है,कल सुबह 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ की जाएगी, जिसमें रोचक मामला देखने को मिलेगा, जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोर आजमाइश करके, अपने विधायक प्रत्याशी के समर्थन में मतदान कराया है, देखना होगा कि किसके सर सजेगी रामानुजगंज विधानसभा विधायक का ताज, तो वही सामरी विधानसभा में किसके सर सजेगा सामरी विधायक के सर पर ताज।
आप बने रहिए “दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच” के साथ, हम आपको कल की पल-पल के खबरों से, आपको अपडेट कराते रहेंगे।
