खैरागढ़. नगर के ग्रामीण बाहुल्य वार्ड क्र.02 पिपरिया में कोरोना ने अपनी दस्तक दी है. पिपरिया में 30 वर्षीय युवक जांच के बाद कोविड-19 पॉजिटिव निकला है जिसकी पुष्टि बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन ने की है. जानकारी अनुसार कोरोना सैंपल की देर शाम आयी रिपोर्ट के बाद पिपरिया वार्ड क्र.02 का 30 वर्षीय युवक पॉजिटिव मिला है. बताया जा रहा है कि पांच दिन पहले गौरवपथ इलाके में निवासरत छुईखदान थाने में पदस्थ आरक्षक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पिपरिया के युवक की जांच हुई थी. खबर हो कि पिपरिया का पॉजिटिव युवक आरक्षक के संपर्क में था. युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसकी तस्दीक कर शाम 7 बजे उसे पेंड्री राजनांदगांव स्थित मेडिकल कॉलेज उपचार के लिये रिफर किया है.
- ← अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये हुये शिलान्यास के साथ ही संगीत नगरी खैरागढ़ में भी मंदिर निर्माण का हर्षोल् लास नजर आया
- गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की 79 पुण्यतिथि पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने याद करते हुए स्मरण किया। →