जानिसार अख्तर/लखनपुर। मोबाइल पर फोन पे खोलकर कैश बेक ऑफर के बारे में कहकर ह्वश्चद्ब पिन पोस्टपेड करवाने के बाद अज्ञात आरोपी ने शिक्षक के खाते से 44883 निकाल कर ठगी कर लिए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर निवासी जो शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बन्धा में कार्यरत शिक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने 20 दिसम्बर को 9651434585 नंबर से फोन करके फोन पे खोलने के लिए कहा गया और कैशबैक ऑफर की बात बोल ह्वश्चद्ब पिन पोस्टपेड करवा कर आधार कार्ड लिंक करवाया गया। जिसके बाद 4987 रुपये 9 बार मे निकालते हुए 44883 अकाउंट से कट गया। बाद इसके शिक्षक ने लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया लखनपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच बम जुटी है।
- ← शहर से लगे ग्राम पंचायत मनकेशरी का बड़ा मामला, दो साल से चल रहे ग्राम पंचायत मनकेशरी के रंगमंच भवन का निर्माण अभी तक नहीं हुआ पूरा
- एसडीएम ने की ईट और रेत अवैध परिवहन करते वाहनों पर कार्रवाई →