फर्नीचर दुकान में लगी आग से दुकान जलकर खाक
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। स्थानीय बाबाजी पार्क के समीप संचालित फर्नीचर दुकान में आग लगने से फर्नीचर दुकान जलकर स्वाहा हो गई। विस्तृत समाचार यह है कि देवउठनी एकादशी पर उक्त दुकान संचालक पूजा और आरती कर दुकान में जलता दीपक छोड़ गये थे, जिस कारण दो मंजिला फर्नीचर दुकान रखे सारे फर्नीचर जल गए। नेहरू नगर में रहने वाले प्रदीप सिंह परिहार की रिंग रोड बाबाजी पार्क के पास मां नर्मदा इंटरप्राइजेज के नाम से फर्नीचर दुकान है। दो मंजिला दुकान के ऊपर बोरवेल कंपनी का ऑफिस भी है। गुरुवार को देवउठनी एकादशी होने के कारण प्रदीप शाम को दुकान में पूजा अर्चना और आरती की लेकिन गलती से वे दुकान में जलता हुआ दीया छोड़कर दुकान बंद कर घर चले गए। कुछ ही घंटे बाद उनके दोस्त ने दुकान में आग लगने की जानकारी दी। भागे-भागे वे दुकान पहुंचे लेकिन तब तक दुकान आग की लपटों में घिर चुका था।
आग ऊपरी हिस्से तक पहुंच गई। इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी दी गई लेकिन दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में घंटे भर का वक्त लग गया। तब तक फर्नीचर दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। यहां तक की ऊपरी मंजिल पर मौजूद बोरवेल कंपनी के दफ्तर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया फर्नीचर के साथ ही यहां मौजूद एक्टिवा वाहन भी जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारण खिड़कियों के शीशे टूटने लगे और बिजली के तारों में भी शॉर्ट सर्किट होने लगा, जिससे लोग दहशत में आ गए। दुकान संचालक प्रदीप परिहार का कहना है कि अगर समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ जाती तो नुकसान कम होता । इस आगजनी में दस लाख के रुपए के नुकसान का अनुमान है।
