- आज बुधवार से कुछ धान खरीदी केंद्रों से धान उठाई किया जा रहा है
अक्कू रिजवी/ कांकेर। शहर कांकेर में 1 दिसंबर के दिन से सरकार द्वारा बड़े जोर शोर से धान खरीदी की शुरुआत की गई थी लेकिन पर्याप्त तैयारी ना होने के कारण आज 23 दिसंबर के दिन तक हाल यह है कि लक्ष्य बहुत दूर है और पर्याप्त खरीदी नहीं हो पा रही है। किसानों का आना जो भी हो रहा है, उस में बार दाने की समस्या सबसे बड़ी हो गई है। सरकार ने अनेक बार सुझाव देने के बावजूद बार दानों का प्रबंध नहीं किया जिसके कारण धान खरीदी बंद होने की नौबत आ रही है। हमारे प्रतिनिधि द्वारा किए गए प्रश्नों के जवाब में किसानों ने बताया कि खरीदी केंद्र में मात्र दो बंडल बोरे पड़े हैं जो कल तक भी नहीं चलने वाले हैं। पर्याप्त मात्रा में बार दानों का प्रबंध अधिकारियों ने अभी तक नहीं किया है, जिसके कारण दूर-दूर से आए हुए किसानों ग्राम वासियों को ठंड का सामना करते हुए बहुत तकलीफ हो रही है, जिस पर किसी का ध्यान नहीं है, धान खरीदी की शुरुआत के 23 दिन बीत जाने के बाद भी केवल बारदाना के नाम पर हालत खराब हो जाने की बात किसानों के लिए बहुत दुखदायी है, जिसके कारण भूपेश सरकार अपना एक महत्वपूर्ण वादा पूरा नहीं कर पा रही है और विपक्ष को किसानों को भड़काने का पूरा अवसर मिल रहा है।