प्रांतीय वॉच

मंगलसूत्र की चोरी, आरोपी 3 महिला गिरफ्तार, तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया 

Share this
जांजगीर-चाम्पा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20.12 . 2020 को प्रार्थिया राधाबाई राठौर पति कार्तिक राम राठौर उम्र 35 वर्ष साकिन खरवानी थाना उरगा जिला कोरबा ( छ.ग. ) द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी कि 20/12/2020 की प्रातः 10.30 बजे अपने घर ग्राम खरवानी से रेडा दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिये बस से आ रही थी कि ग्राम सरहर चौक में बस से उतरते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गले में पहने मंगल सूत्र को चोरी कर लिया है कि प्रार्थियों की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 368/20 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर ( भा.पु.से. ) . अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के दिशा निर्देश एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा श्रीमती पदमश्री तंवर के कुशल मार्गदर्शन पर तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी.
मुखबिर से प्राप्त सूचना व प्रार्थिया के बताये हुलिया के आधार पर कुछ संग्दिध महिलाओं के ग्राम दुरपा में होने की सूचना पर तत्काल ग्राम दुरपा जाकर संग्दिध महिला सुनीता गोश्वामी पति राजकुमार गोश्वामी उम्र 25 वर्ष , फूलमती गोश्वामी पति करन गोश्वामी उम्र 22 वर्ष एवं रतनी बाई गोश्वामी पति राजकपूर गोश्वामी उम्र 20 वर्ष सभी निवासी ग्राम कोनकोना, थाना बांगो जिला कोरबा ( छ.ग. ) को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिनके द्वारा बताया कि 20.12.20 को तीनों बस में सवार होकर मड़वारानी से बाराद्वार आ रहे थे. उसी बस में सवार महिला के गले में पहने महाराष्ट्रीयन मंगल सूत्र को चोरी करना स्वीकार किये. उक्त आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर एवं चोरी हुए मसरूका सोने का मंगलसूत्र  कीमती करीबन 20000 रुपए को बरामद करने पर आज को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. उक्त कार्यवाही अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर, सहायक उप निरीक्षक रामदुलार साहू, प्रधान आर यशवंत राठौर, महिला आरक्षक हेमलता राठौर, डमरू गबेल, महिला सैनिक भीगी कवंर, चांपा पुलिस स्टाफ व ग्रामीण सुखीराम राठौर ग्राम दुरपा का योगदान रहा.
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *