बिलासपुर की फुटबॉल खिलाड़ी के पूजा का राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में चयन
सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। पंद्रह साल बाद डीएफए बिलासपुर से किसी महिला फुटबाल खिलाडी का चयन सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। छत्तीसगढ़ की महिला फुटबॉल टीम नेशनल चैम्पियनशिप हेतु 20 नवंबर को गाजियाबाद के लिए रवाना हुई। इसके लिए कोचिंग कैंप कोरबा में आयोजित किया गया था। जो कोच शालिनी यादव एवं प्रेरणा मिश्रा के प्रशिक्षण में टीम अभ्यास कर रही थी इसमे से डीएफए बिलासपुर की खिलाडी के पूजा ने टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। इस उपलब्धि के लिए डीएफए बिलासपुर के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह, सचिव डॉक्टर अजय यादव, कार्यकारिणी अध्यक्ष अजय यादव, कोषाध्यक्ष जी मधु बाबू, रंजन सिंघा, विशाल प्रजापति, देवानंद चटर्जी, सुनील सिंह, शांतनु घोष, गौरी शंकर आईच, राजू अलुकर, प्रमोद केसर, अशोक कश्यप, सानंद वस्त्रकर, श्रीकांत, रमेश यादव ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। और आगामी टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया है।