देश दुनिया वॉच

दुनियाभर में टाइगर 3 का हल्लाबोल….300 करोड़ क्लब में सलमान की फिल्म ने ली एंट्री

Share this

सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म का डंका इस वक्त न सिर्फ इंडिया में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में बजते दिख रहा है।

बॉक्स ऑफिस पर सलमान ने अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड इस मूवी से तोड़ा है। वहीं, कटरीना का जलवा भी कम नहीं है। ‘टाइगर 3’ की रफ्तार यहीं रुकने का नाम नहीं ले रही। वर्ल्डवाइड फिल्म ने कमाल का कलेक्शन किया है।

सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ को दुनियाभर में बहुत प्यार मिल रहा है। इस बात का सबूत 6 दिनों में सामने आए फिल्म के आंकड़े दे रहे हैं। फिल्म के डोमेस्टिक और वर्ल्डवाइड कलेक्शन में बहुत ज्यादा नंबर्स का फर्क नहीं है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से थोड़ी आगे ये फिल्म पहुंच चुकी है।

बॉलीवुड मूवी रिव्यूज ने ‘टाइगर 3’ के वर्ल्डवाइड आंकड़ों को शेयर किया है। दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 315 करोड़ तक का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। जिस रफ्तार से ये मूवी आगे बढ़ रही है, उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि बहुत जल्द मूवी 500 करोड़ के आंकड़े को टच कर लेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *