प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 70 सीटों में 19.65 % हुए मतदान

Share this

रायपुर।  प्रदेश में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है।  चुनाव आयोग के मुताबिक 11 बजे तक 70 सीटों में 19.65 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बता दें कि सुबह से ही पोलिंग सेंटरों में बड़ी संख्या में लोग लाइन में लगे दिख रहे हैं। इस बीच प्रत्याशी भी अपना मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं।

अब तक रायपुर की सीटों पर 19.07 प्रतिशत वोटिंग हुई

अभनपुर –24.00%

आरंग – 21.00%

धरसीवा – 18.63%

रायपुर नगर उत्तर –18.60%

रायपुर नगर दक्षिण -17.30%

रायपुर नगर पश्चिम – 17.14%

रायपुर ग्रामीण– 18.25%

इसी कड़ी में बिल्हा से भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने भी मतदान किया है। कौशिक ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के परसदा प्राथमिक शाला में मतदान किया है।

इधर बिलाईगढ़ विधानसभा कि कांग्रेस प्रत्याशी कविता प्राण लहरें और उनके पति ने भी अपने गृह ग्राम कोसमकुंडा में अपना मत डाला है। वहीं रामपुर से भाजपा प्रत्यशी ननकी राम कंवर ने भी अपना मत डाला है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *