भरतपुर-सोनहत विधानसभा सीट में दो दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।
*एमसीबी (भरत मिश्रा)।* मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा सीट में दो दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। बीजेपी ने जनजाति मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री व सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह पर भरोसा जताया तो कांग्रेस ने मौजूदा विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा गुलाब कमरों को यहाँ से मौका दिया है।
गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रेणुका सिंह इस विधानसभा के निवासी ना होकर सूरजपुर जिले के निवासी हैं वहीं इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम मुंगेली जिले के निवासी हैं, जो इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास कर रहे है। ऐसे में इस विधानसभा सीट में स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा काफी हावी है। कांग्रेस यहाँ स्थानीय और बाहरी का मुद्दा बनाया है, जो प्रभावी दिख रहा है। कांग्रेसी कार्यकर्ता गाँवो में स्थानीय और बाहरी का फर्क समझाने में जुटे हुए है।
इस विधानसभा सीट की 2018 के चुनाव परिणाम की बात करें तो मौजूदा कांग्रेस विधायक गुलाब कमरों ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती चंपा देवी पावले को 16553 बड़ी अंतर से हराया था इस चुनाव में भी गुलाब कमरों का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रेणुका सिंह पीएम मोदी के चेहरे व केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे है जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आम जनता से समर्थन मांग रही है।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरों अपने कार्यकाल मे किये ऐतिहासिक कार्यों को लेकर आम जनता के बीच समर्थन मांग रहे हैं। इन 5 वर्षों में भरतपुर-सोनहत विधानसभा में विधायक गुलाब कमरों ने कई करोड़ों के विकास कार्य करके एक कृतिमान स्थापित किया है। श्री कमरो अपने कार्यकाल में लगातार दौरा एवं जनसंपर्क के माध्यम से अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया है। अपने कार्यकाल में गुलाब कमरों दुर्गम स्थानों में पुल, पुलियों का निर्माण सहित सड़कों का जाल बिछाया है व बिजली पहुंचाने का कार्य किया है। श्री कमरों अपने विधानसभा क्षेत्र में पूरे 5 वर्ष सक्रिय रहे हैं इस कारण उनकी स्थिति काफी मजबूत होने कारण वे भाजपा व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी पर भारी नजर आ रहे हैं।