प्रांतीय वॉच

सिहावा में त्रिकोणीय मुकाबला के बीच कांटे की टक्कर..कौन होगा सिहावा का विधायक…

Share this

ववधनों पार्टियों ने जारी किया है लोक लुभावन घोषणा पत्र

सिहावा /धमतरी: – छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान में गिनती के ही दिन रह गए है, राजनैतिक पारा उफान पर है सभी प्रत्याशी मतदाता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं इस बीच राजनीतिक पार्टियों ने पूरी तरह से अपनी ताकत झोंक दी है। सभी प्रत्याशी ने करो और मरो की स्थिति में जीत के लिए संघर्षरत नजर आ रहे हैं,लेकिन इन सबके बीच मतदाताओं में खामोशी छाई हुई है,

हम बात करें सिहावा विधानसभा की तो इस सीट पर सात प्रत्याशी मैदान में है, लेकिन तीन प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार छेत्र में जोरों पर नजर आ रहा है, प्रत्याशियों में कांग्रेस से अंबिका मरकाम, भाजपा के श्रवण मरकाम,और हमर राज पार्टी से जीवराखन लाल मरई प्रमुख हैं, हमर राज पार्टी के प्रत्याशी जीवराखन लाल मरई के चुनावी समर में आने के बाद से सिहावा विधानसभा में मुकाबला त्रिकोणीय होते नजर आ रहा है तीनों प्रत्याशी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, आपको बता दें कि सिहावा के मतदाता हमेशा नए चेहरे को तवज्जो दिया है लेकिन इस बार कांग्रेस और भाजपा ने पुराने चेहरों पर दांव लगाया है, दोनों प्रत्याशी पूर्व विधायक रह चुके हैं, इनके बीच हमर राज पार्टी का प्रत्याशी जीवराखन लाल मरई का चेहरा नया है और सर्व आदिवासी समाज का जिला अध्यक्ष भी हैं, आदिवासी सीट सिहावा में आदिवासी मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं,अब देखना होगा कि सिहावा विधायक का ताज किसके सर पर सजेगा

जहां एक ओर बीजेपी ने अपना पत्र जारी किया है, तो दूसरी ओर सीएम भूपेश ने भी आज दीवाली के दिन महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा किया है। सीएम भूपेश ने कहा कि सरकार बनने के बाद गृह लक्ष्मी योजना शुरु करेंगे और इसके तहत सभी महिलाओं को साल में 15 हजार रुपए देंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *