रायपुर। दीपावली पर्व में सभी लोग अपने घर को लाइट और रंगोली से सजा रहे हैं. इस उत्सव के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर में भी साज सजा हुई है. उनके भिलाई निवास में बेटी और बहु ने धान से रंगोली बनाई. जिसको लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर) पर ट्वीट किया है और प्रदेशवासियों को दिवाली की बधाई दी है।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है, आज भिलाई निवास में बेटी और बहु ने धान से बहुत ही प्यारी रंगोली बनाई. हमारे छत्तीसगढ़ में धान और दिवाली का विशेष संबंध होता है, प्रथम दिवस चिरई चुगनी लगाकर इसकी शुरुआत होती. इस समय धान की भी कटाई होती है, जिसे बेचकर किसान, मजदूर और गरीब दिवाली मनाते हैं. नई-नई वस्तुएं खरीदते हैं. आप सभी प्रदेशवासियों को ख़ुशी, रोशनी और उत्साह के पावन पर्व दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।