प्रांतीय वॉच

वोरा जी के निधन पर कांकेर वासियों की अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

Share this

अक्कू रिजवी/ कांकेर। आज दोपहर जैसे ही कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल जी वोरा के दुखद निधन का समाचार कांकेर पहुंचा ,शहर में शोक छा गया। कांग्रेस पार्टी के अलावा अन्य दलों ने भी वोरा जी को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए मारवाड़ी समाज ने भी उनको स्मरण किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशीष दत्त राय जी ने उनके विषय में अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि जब वोराजी मुख्यमंत्री थे ,उस समय श्रीमती श्यामा ध्रुवा कांकेर की विधायक थीं, उन्होंने ही मुझे मोतीलाल वोरा जी से परिचित कराया था और वोरा जी ने मुझसे बड़े प्रेम से मिलकर कांकेर के पुराने नेता सूरजमल बाफना जी जय किशन जी एवं भूषण महाराज का हालचाल पूछा था। वोराजी जब राज्य परिवहन मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष थे तब भी कई बार कांकेर आए थे और मस्जिद स्थित राज्य परिवहन के सब डिपो में उनसे मेरी मुलाकात पत्रकार की हैसियत से होती थी और वोरा जी मुझे उन दिनों का हाल बताते थे ,जब वे खुद रायपुर से तथा राजनांदगांव से पत्रकार थे ।वोरा जी ने एक समाजवादी नेता के रूप में कांग्रेसमें 1968 में प्रवेश किया था और बहुत शीघ्र वे अपनी संगठन क्षमता के बल पर पहले विधायक और फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा उसके बाद 1985 में मुख्यमंत्री बन गए थे। उन्हें 3 वर्ष बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी लिया गया था, जहां वे स्वास्थ्य मंत्री थे। कुछ समय बाद वे दोबारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और प्रधानमंत्री नरसिंह राव के समय में मोतीलाल जी को उनकी योग्यता के आधार पर उत्तर प्रदेश का राज्यपाल भी बनाया गया । तत्पश्चात श्रीमती सोनिया गांधी ने उन्हें कांग्रेस का अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष भी बनाया था। इस पद पर वे बड़े लंबे अरसे तक थे। वोराजी साहित्य प्रेमी भी थे और गरीब साहित्यकारों की मदद के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया था। कांग्रेस के प्रति की गई उनकी सेवाएं हमेशा याद रहेंगी। उन्होंने 92 वर्ष की दीर्घायु पाई ,उन्हें हम सब कांकेर वासियों की ओर से हार्दिक श्रद्धा सुमन अर्पित हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *