Dhanteras 2023 : आज यानी शुक्रवार 10 नवंबर को धनतेरस है. हम सभी लोग अपनी क्षमता के अनुसार कुछ न कुछ खरीदने की योजना बना चुके हैं. कई लोग तो सुबह-सुबह ही बाजार निकल गए हैं. आमतौर पर आज झाड़ू के अलावा बर्तन खरीदने का चलन है. लेकिन, बर्तन खरीदने में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए. बाजार में सबसे सुलभ और सस्ते बर्तन स्टील के होते हैं. ऐसे में अधिकतर लोग स्टील के ही बर्तन खरीदकर कोरम पूरा कर लेते हैं. लेकिन, शास्त्र के हिसाब से यह ठीक नहीं है. शास्त्रों में धनतेरस के दिन खरीददारी को शुभ माना गया है. इसमें इस खरीददारी के कई नियम भी बताए गए हैं. लेकिन, इसमें स्टील या एल्युमुनियम जैसी धातु का कोई जिक्र नहीं है. शास्त्रों में हमेशा से पवित्र धातुओं के इस्तेमाल की सलाह दी गई है. वैज्ञानिक तौर भी देखें तो पवित्र धातु हमारे शरीर और स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं. यहां पवित्र से आशय ऐसे धातुओं से है जो हमें सीधे प्रकृति से प्राप्त होते हैं. इसमें सोना, चांदी, पीतल, लोहा जैसे धातु आते हैं. स्टील या एल्युमिनियम पूरी तरह शुद्ध धातु नहीं हैं. ये न तो लोहा हैं और ही कोई अन्य धातु.
इसी तथ्य को समझने के लिए हमने सरस्वती आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, बेगूसराय के प्रभारी प्रधानाचार्य और शास्त्र मर्मज्ञ पंडित विश्वनाथ मिश्र ‘वैदिक’ से विस्तृत बातचीत की. वैदिक के मुताबिक व्यक्ति के लग्न और राशि के मुताबिक उसे धातु प्रिय होता है. जिस व्यक्ति के लिए सूर्य सिंह राशि हो, सिंह, वृश्चिक लग्न हो, मंगल स्वगृही हो, ऐसे लोगों के लिए सोना शुभ होता है. मंगल जिसका कारक हो, मेष या वृश्चिक राशि हो, मंगल उच्च का स्वगृही हो, तो ऐसा व्यक्ति कठोर चीज यानी वाहन खरीद सकते हैं.
वृष लग्न हो, वृश्चिक राशि हो, तुला लग्न और तुला राशि हो, ऐसे लोगों के लिए चांदी और शृंगार की वस्तु लाभदायक. मीन या धनु लग्न हो, जिसके स्वामी बृहस्पति हैं, ऐसे लोगों के लिए पीला धातु, सोना, पीतल या तांबा खरीदना चाहिए. शुभदायक होता है. जिसका शनि, मकर या कुंभ राशि हो, जिसके शनि उच्च हों, ऐसे व्यक्ति के लिए वाहन खरीदना शुभ. क्योंकि शनि जो है लोहा का कारक होता है.