पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर से 03 किमी दूर ग्राम जाड़ापदर में जेसीसी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान मे सात दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज रविवार को विधिवत पुरस्कार वितरण कर समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष व जनपद सदस्य मनोज मिश्रा, भाजपा मंडल मैनपुर उपाध्यक्ष राकेश दुबे, सरपंच हरचंद ध्रुव, रामचंन्द्र नागेश, नजीब बेग प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सात दिनो तक चले इस पूरे प्रतियोगिता के दौरान कुल 45 टीमो ने भाग लिया जिसमें अंतिम फाइनल मैच भंडाबाहरा मोंहदा एवं कुरूद बेलरदोना टीम के मध्य खेला गया जिसमें मोंहदा की टीम ने बेलरदोना की टीम को रोमांचक मुकाबले मे हराकर विजेता रही। प्रथम इनाम 13001 रूपयें कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मिश्रा द्वारा दिया मोंहदा की टीम को प्रदान किया एवं द्वितीय पुरस्कार 7001 रूपयें भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राकेश दुबे के द्वारा प्रदान किया गया साथ अतिथियों द्वारा पूरे खेल के दौरान उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियांे को पुरस्कार वितरण व शील्ड प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से सरपंच हरचंद ध्रुव, सुकचंद विश्वकर्मा, नितेश बंजारा, नंद किशोर चौबे, विजय बहादुर परिहार, रविन्द्र नागेश, रामचन्द्र नागेश, घनश्याम बंजारा, गुलाब सोनी, मिथलेश नागेश, चन्द्र किशोर चौबे, विजेन्द्र यादव, कैलाश ध्रुव, तुलसीदास सोनी, लिलेश्वर सोनी, ओमप्रकाश ठाकुर, लालसिंह सोनवानी, विष्णु निषाद, खोवेन्द्र कुमार, घनश्याम, गोपाल राम, श्रीराम सहित बड़ी संख्या में आसपास अंचलो के क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।
जाड़ापदर में सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, मोंहदा की टीम बनी विजेता
