मैनपुर ( पुलस्त शर्मा ) – तहसील मुख्यालय मैनपुर जनपद पंचायत सभा कक्ष में आज बुधवार को सामुदायिक वन अधिकार पत्र के तहत आवेदन पत्र जमा करने और आवेदन पत्रों की समीक्षा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम ने बैठक लिया बैठक में सामुदायिक वन अधिकार पत्र जमा करने के साथ समीक्षा किया गया, बैठक में एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम की उपिस्थति में सामुदायिक वन अधिकार आवेदन पत्र की स्कुटनी किया गया जिसमें प्रमुख रूप से दावा में से चराई हेतु लघु वनोजप संरक्षण, निस्तार हेतु आदि के लिए दावा आवेदन का जांच किया गया। इस बैठक में प्रमुख रूप से मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर नरसिंह ध्रुव , तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान, पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार ध्रुर्वा , वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा नंदलाल वेदव्यास, वन परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाडीघाट सुदर्शन नेताम एंव वन विभाग के अमला राजस्व विभाग के अमला स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।