क्राइम वॉच

बहन ने की थी भाई की हत्या, आरोपी बहन को पुलिस ने गिरफ्तार किया, इस वजह से और ऐसे दी थी वारदात को अंजाम… पढ़िए…

Share this
जांजगीर-चाम्पा : नवागढ़ के खिसोरा गांव में युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है और आरोपी बहन ही निकली है. पुलिस ने आरोपी बहन रामेश्वरी कुर्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आपको बता दें, युवक की अभी सगाई हुई थी और उसकी शादी होने वाली थी.
नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि 16-17 दिसम्बर की दरमियानी रात हत्या की घटना हुई थी. सुबह युवक मनोज कुर्रे की हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम को बुलाई गई. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजन का बयान लिया गया. इस दौरान पता चला कि युवक अपने होने वाले ससुराल में दिन में जाकर रहता था और रात में सोने खिसोरा गांव में अपने घर आता था. पूछताछ में युवक की बहन रामेश्वरी कुर्रे का बयान से पुलिस को सन्देह हुआ. इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका भाई मनोज कुर्रे, ससुराल में खर्च करता था और उसे कोई मदद नहीं करता था. साथ ही, उससे मारपीट भी करता था, जिससे वह त्रस्त थी.
16-17 दिसम्बर की रात जब युवक मनोज कुर्रे, घर आकर सो गया तो उसकी बहन रामेश्वरी ने सब्बल से हमला कर अपने भाई को मौत की नींद सुला दिया और सुबह आसपास के लोगों को बता दिया कि किसी ने उसके भाई की हत्या कर दी. पूछताछ में पुलिस को रामेश्वरी पर इसलिए भी शक हुआ कि एक ही परिसर में वह भी रहती थी, लेकिन घटना की कोई भनक नहीं लगने की बात उसने कही थी. बयान में कई विरोधाभास था, जिसके बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपी बहन रामेश्वरी कुर्रे को आईपीसी की धारा 302 के जुर्म में गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *