बिलासपुर

वर्ल्ड चीफ जस्टिस कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित होने के लिए नगर से डॉ हमीद उल्ला खान लखनऊ रवाना

Share this

वर्ल्ड चीफ जस्टिस कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित होने के लिए नगर से डॉ हमीद उल्ला खान लखनऊ रवाना

सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर । 3 से 7 नवंबर 2023 तक लखनऊ में आयोजित होने वाले विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 24वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए नगर से हिदायत उल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी एवं समाजसेवी हाजी डॉ हमीद उल्ला खान व्हाया रायपुर होते हुए फ्लाइट से लखनऊ के लिए रवाना हुए । आयोजन समिति के प्रमुख व सीग्नस ग्रुप आफ कंपनीज के चेयरमैन के के सिंघानिया ने डॉ हमीद उल्ला खान को निमंत्रण देते हुए कहा है कि यह बेहद खुशी की बात है कि हम आपको भारत के संविधान के अनुच्छेद 51 पर विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 24वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं। जो बुधवार, 3 नवंबर से मंगलवार, 7 नवंबर 2023 तक लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। .

सम्मेलन का विषय ‘प्रवर्तनीय विश्व कानून और प्रभावी वैश्विक शासन के माध्यम से बच्चों के लिए विश्व को एकजुट करना’ है।संपूर्ण विश्व में सामूहिक विनाश के हथियारों के विशाल भंडार की मौजूदगी के कारण मानवता खतरे में है। इसके अलावा ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन की गति ने दुनिया भर में अभूतपूर्व और असामयिक बाढ़, तूफान और गर्मी की लहरों के कारण पर्यावरण और पारिस्थितिकी पर विनाशकारी प्रभाव डालना शुरू कर दिया है। अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद, जातीय और गृहयुद्ध, अराजकता, गरीबी, असुरक्षा, मानवाधिकारों का उल्लंघन सभी के लिए गंभीर खतरा है। संयुक्त राष्ट्र के पास आज मानवता के सामने आने वाली कई समस्याओं और मुद्दों के निवारण और समाधान के लिए कोई प्रभावी तंत्र नहीं है। चल रहे युद्धों से बड़े पैमाने पर मौतें और विनाश हुआ है और विश्व अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है और अंतरराष्ट्रीय प्रभाव वाली कई अन्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इसलिए, बेहतर वैश्विक शासन संरचना के तहत अंतरराष्ट्रीय आचरण को विनियमित करना अनिवार्य है ताकि वैश्विक एकता और शांति का माहौल बनाया जा सके और कुछ समय के लिए मानवता के लिए, विशेष रूप से दुनिया के 2.5 अरब से अधिक बच्चों के लिए एक सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित किया जा सके। अभी आने वाली पीढ़ियों का। इस संबंध में, भारत के संविधान का अनुच्छेद 51 एक प्रकाशस्तंभ के रूप में कार्य करता है, क्योंकि यह अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने का प्रावधान करता है।
लखनऊ रवाना होने से पूर्व हाजी डॉ हमीद उल्ला खान ने कहा कि उक्त सम्मेलन में अनेक देशों के मुख्य न्यायाधीश एवं पूर्व मुख्य न्यायाधीश पहुंच रहे हैं। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश माननीय के जी बाला कृष्णन जी रहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि यह वर्ल्ड चीफ जस्टिस सम्मेलन का चौबीसवां वर्ष है जिसमें विश्व की गंभीर विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाती है। इसके पश्चात इन समस्याओं के निदान के लिए आधिकारिक संस्थाओं को अनुशंसित भी किया जाता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *