कांकेर। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है, प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी है। नक्सलियों की इस वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि नक्सली ग्रामीणों को चार दिनों पहले घर से उठाकर ले गए थे। जिसके बाद आज सभी की हत्या कर दी गई। घटना छोटेबेठिया थाना क्षेत्र की है
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में चार दिनों पहले ग्रामीणों को घर से उठाकर ले गए थे, जिसके बाद आज नारायणपुर सीमा क्षेत्र और गढ़चिरौली (एमएच) जिले के ट्राइजंक्शन के पास तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी और मुरखोंडी गांव के पास शव फेंक दिया। सभी मृतक निवासी मोरखंडी, तह- पखांजूर का होना बताया जा रहा है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं बड़ी संख्या में मोरखंडी के ग्रामीण ट्रेक्टर में शव को लेकर छोटेबेठिया थाना पहुंचे है। ग्राम मोरखंडी छोटे बेटिया जिला कांकेर से महज लगभग 13 किलोमीटर दूर में स्थित है।