देश दुनिया वॉच

दिल्ली शराब नीति मामला: अरविंद केजरीवाल से आज होगी ED की पूछताछ,हो सकती है CM की गिरफ्तारी!

Share this

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रवर्तन निदेशालय (ED) गुरुवार (2 नवंबर) को पूछताछ करेगा।

अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 30 अक्टूबर को नोटिस भेजकर 2 नवंबर को पेश होने के लिए कहा था. केजरीवाल को धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत जांच एजेंसी ने समन भेजा था. सीबीआई ने 16 अप्रैल को इस मामले में केजरीवाल से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी. इस दौरान उनसे 56 सवाल किए गए थे.

अरविंद केजरीवाल से ईडी शराब नीति मामले में उनकी भूमिका पर सवाल करेगी. केजरीवाल का नाम कुछ आरोपियों और गवाहों के बयानों में आया था. इसका जिक्र एजेंसियों ने अपने रिमांड नोट और चार्जशीट में किया है. ऐसे में केजरीवाल से पूछताछ करना जरूरी है.

आम आदमी पार्टी क्या कह रही है?
आप नेता राघव चड्ढा, आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है. राघव चड्ढा ने कहा, ”इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) बनने के बाद से बीजेपी परेशान हो चुकी है. हमें सूत्रों से पता चला है कि उन्होंने (बीजेपी) ‘इंडिया’ गठबंधन के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने की योजना बनाई है. इस योजना के तहत पहली गिरफ्तारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की होगी.”

उन्होंने आरोप लगाया, ”केजरीवाल के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया जाएगा और उसके बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी का नंबर है.”

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *