चिरमिरी

एसईसीएल चिरमिरी के तत्वाधान में केंद्रीय विद्यालय में स्वच्छता रैली का आयोजन

Share this

एसईसीएल चिरमिरी के तत्वाधान में केंद्रीय विद्यालय में स्वच्छता रैली का आयोजन

चिरमिरी (भरत मिश्रा)। एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र द्वारा नागरिकों को स्वस्थ रखने तथा स्वच्छता अपनाने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 के तहत रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि सब एरिया मैनेजर कुरसिया एवं नामित अध्यक्ष, केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति अरुण सिंह चौहान तथा एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के अन्य अधिकारियों की गरिमामई उपस्थिति में विद्यालय प्राचार्य एन.के.सिन्हा ने की ।

रैली विद्यालय के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर डोमनहिल मार्केट से गुजरती हुई विद्यालय की मुख्य द्वार पर समाप्त हुई। इस दौरान सभी शिक्षकों , कर्मचारियों एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं ने यह प्रतिज्ञा ली कि हम अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा फिजिकल एक्सरसाइज करेंगे, अपने आस-पास के वातावरण को साफ रखेंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चोहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा देश युवाओं का देश माना जाता है । यहाँ युवाओं की संख्या अन्य देशों की तुलना में अधिक संख्या में है । ये युवा एवं देश के सभी नागरिक स्वस्थ रहें इसीलिए भारत सरकार ने फिट इंडिया फ्रीडम रन की मुहिम चलायी है । हम सबको इस मुहिम में अपना योगदान देकर इसे सफल बनाना है । प्राचार्य एन.के. सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत पर्वों का देश है । यहाँ के लगभग अधिकांश पर्वों में खेल कूद का अपना विशेष महत्व रहा है। विभिन्न अवसरों पर कुश्ती, कब्बडी, दौड़, रिले रेस, ऊंची कूद, रस्सी कूद , फुटबॉल, क्रिकेट आदि क्रीड़ा प्रतियोगिता इसलिए आयोजित किए जाते हैं ताकि हम शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें । श्री सिन्हा ने कहा कि आप सभी अपने लिए कम से कम आधा घंटे का समय निकालकर फिजिकल एक्सरसाइज करें तथा बच्चे कम से कम प्रतिदिन 40 मिनट अपनी रुचि के अनुसार किसी न किसी आउटडोर गेम्स के लिए समय निकालें । इस दौरान एसईसीएल कुरसिया क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक योगेन्द्र सिंह, मलय बोस के अलावा विद्यालय के समस्त स्टाफ समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *