मुख्यमंत्री बघेल की मौजूदगी में AICC कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कोटा के विधायक प्रतिनिधि और आदिवासी नेता का कांग्रेस वापसी पर गमछा पहनकर किया स्वागत
बिलासपुर। AICC की महासचिव प्रियंका गांधी के बिलासपुर आगमन पर और मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कोटा से प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव के प्रयास से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के विधायक प्रतिनिधि संजय जयसवाल पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आदिवासी नेता विधि राम सिरदार एवं देव कुमार थे थवाईत समेत 20 लोगों ने जनता कांग्रेस जोगी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, प्रियंका गांधी ने गमछा पहनकर उनका स्वागत किया।
विधि राम सिरदार और विधायक प्रतिनिधि में कांग्रेस में प्रवेश उनके घर वापसी हैं। उनकी विधिवत प्रवेश की घोषणा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा की गई मुख्यमंत्री ने अवसर पर कहा कि कांग्रेस को जानने और मानने वाले कांग्रेस में वापस आ रहे हैं। संजय जयसवाल एवं विधि राम सिरदार के कांग्रेस वापसी पर कोटा ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित कोटा मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला बेलगाना के रामचंद्र पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने हर्ष व्यक्त किया और सुनिश्चित किया की कोटा में अटल श्रीवास्तव की ही विजय होगी।