आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी(SDOP)कुसमी मनोज तिर्की के द्वारा रोड एक्सीडेंट में घायल की मदद कर मानवता की मिशाल पेश करने पर दी बधाई उन्होंने कहा ऐसी परिस्थितियों मे सभी को ये नेक कार्य करना चाहिए और मानवता का परिचय देना चाहिए।
रास्ते मे एक्सीडेंट हुआ देख घायल को त्वरित उपचार हेतु रास्ते से गुजर रहे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी मनोज तिर्की ने अपने वाहन से पहुंचवाया था अस्पताल।
यह था मामला
दरअसल कुसमी राजपुर मुख्य मार्ग के बचवार ग्राम में दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में एक बुजुर्गों को चोट आई और वह दर्द से तड़प रहा था ..तभी रास्ते से गुजरते वक्त कुसमी एसडीओपी मनोज तिर्की ने मानवता का परिचय देते हुए सकारात्मक पहल की और उन्होंने अपने वाहन में मौजूद पुलिस के जवानों को घायल को अस्पताल ले जाने हेतु निर्देश दिया..जिसके बाद घायल का प्राथमिक उपचार हो सका.. बलरामपुर एसपी रामकृष्ण साहू ने एसडीओपी कुसमी मनोज तिर्की के इस नेक कार्य पर उन्हें बधाई दी है।

