
गुरु रामदास जी का आगमन पूरब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा
सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दयालबंद में सिखों के चौथे गुरु धन- गुरु रामदास जी का आगमन पूरब बड़े ही श्रद्धा एवं हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए विशेष तौर से कीर्तनी जत्था भाई जसकरण सिंह पटियाले वाले को सादर आमंत्रित किया गया है। यह पर्व हर वर्ष की तरह श्री सुखमणि साहिब सर्कल द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से मनाया जाता है। इस पर्व को मनाने हेतु श्री सुखमणि साहिब सर्कल द्वारा 15 श्री सहज पाठ साहिब का समापन 30 अक्टूबर सुबह के दीवान में की जाएगी जिसके लिए एक निश्चित ड्रेस कोड समूह साथ संगत के लिए रखा गया है। इसके उपरांत विशेष कीर्तन दरबार द्वारा रात्रि एवं सुबह शाम भाई जसकरण सिंह जी अपने रसमयी कीर्तन द्वारा साध संगत को निहाल करेंगे, और समाप्ति उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी वरताया जाएगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सुखमणि साहिब सरकल के सभी मेंबर्स दलजीत कौर सलूजा मीत कौर गंभीर मनप्रीत कौर मक्कड़ रविंदर कौर छाबड़ा डॉली गंभीर नूर कौर जसविंदर कौर बंटी कौर प्रिंसी कौर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी मेंबर्स नरेंद्र पाल सिंह गांधी मनदीप सिंह गंभीर जगमोहन सिंह महेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह छाबड़ा जोगिंदर सिंह एवं हेड ग्रंथि मानसिंह जी का सहयोग प्राप्त है।
