प्रांतीय वॉच

गांव की बहनों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांध लिया रक्षा का वचन, पुलिसकर्मी हुए भावुक

Share this

 

बाँसकोट/केशकाल (प्रकाश नाग) :- पूरे प्रदेश में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया, बहनें अपने भाइयों को राखी बांध कर रक्षा का वचन ले रही हैं। ऐसे में बाँसकोट पुलिस ने भी नई पहल की है, जिसमे रक्षाबंधन के त्योहार पर बाँसकोट चौकी में भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। जहाँ गांव की बहनों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांध कर सुरक्षा का वचन लिया।

बता दें कि रक्षाबंधन के पर्व पर बाँसकोट चौकी का कुछ अलग नजारा था, बहनें अपने पुलिसकर्मी भाइयों को राखी बांधने हाथों में राखी की थाल लेकर थाने पहुंचीं। लड़कियों ने पुलिसकर्मियों को तिलक लगा कर राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना की बदले में पुलिसकर्मियों ने भी बहनों को रक्षा का वचन दिया।

*बहनों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधने के बाद घर मे मनाया रक्षाबंधन त्योहार-*
चौकी प्रभारी प्रमोद कतलाम ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर गांव की बहनों ने सुबह सुबह सबसे पहले चौकी में आकर हमारे पूरे स्टाफ को राखी बांधी, इस कार्यक्रम के बाद बहनों ने अपने घर मे अपने भाइयों को राखी बांधी है।

*गांव की बहनों से राखी बंधवा कर पुलिसकर्मी हुए भावुक*
चौकी प्रभारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान गांव की बहनों की चंद बातें हमे भावुक कर गयी। आप लोग हमारे ऐसे भाई हैं जो आज कोरोना वायरस रूपी इस भयंकर महामारी के समय भी आप ही लोग हमको बचाने के लिए सबसे तैनात हैं। और जब सभी लोग त्यौहार बना रहे है तब भी आप लोग ड्यूटी कर रहे हैं इसके लिए हम सभी आपका धन्यवाद करते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *