सिरगिट्टी पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग स्थान से अवैध हथियार के साथ युवकों को गिरफ्तार किया गया।
बिलासपुर।
आचार संहिता लगते ही बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थानों क्षेत्र में पुलिस अलर्ट मोड पर है| संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी द्वारा चेकिंग पोयम भी लगाए जा रहे है। जो फिलहाल में ही कई वाहनों से सोने चांदी के जेवरात और लाखों रुपए नगद बरामद किए गए हैं। सिरगिट्टी पुलिस ने आदर्श आचार संहिता व नवरात्रि पर्व मे शांति पूर्ण कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना प्रभारी सिरगिट्टी थाना स्टाफ के साथ थाना सिरगिट्टी क्षेत्र के चौक चौराहो एवं आम जगह पर पैदल पेट्रोलिंग किया जा रहा था उसी दौरान मोबाईल के जरिये से सूचना मिला कि सिलपहरी के पास विश्वनाथ पटेल, राम मंदिर के पास तिफरा के पास अज्जु उर्फ अजय साहू एवं बसिया भाठा सिरगिट्टी के पास गणेश यादव नाम का व्यक्ति धारदार हथियार अपने पास रखकर आम जगह पर घूम रहा है एवं लोगो को डरा धमका रहा है सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल पेट्रोलिग के माध्यम से सिलपहरी के पास विश्वनाथ पटेल से धारदार लोहे का तलवार, राम मंदिर के पास तिफरा के पास अज्जु उर्फ अजय साहू से धारदार लोहे का तलवार एवं बसिया भाठा सिरगिट्टी के पास गणेश यादव से बटनदार चाकू जप्त कर आरोपी विश्वनाथ के विरूध्द धारा 25 आम्र्स एक्ट, अज्जु उर्फ अजय यादव के विरूध्द 25, 27 आम्र्स एक्ट एवं गणेश यादव के विरूध्द 25 आम्र्स के तहत् विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर तीनो आरोपियों के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन, सउनि धनेश साहू, सउनि शैलेन्द्र सिह, प्र.आर. मनोज राजपूत, आरक्षक विरेन्द्र साहू, विरेन्द्र राजूपत , केशव मार्को , पवन बंजारे व बृजनंदन साहू की अहम भूमिका रही।