संतोष ठाकुर
तखतपुर। गुरुकुल चेस क्लब द्वारा क्षेत्र में रविवार को शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया । जिसमें जिले भर से खिलाड़ी भाग लिये और खेल बहुत ही रोमांचक रूप लिया। प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार राशि 1000 रुपए नगद , एक ट्राफी व अन्य ईनाम रहा। इसके अलावा अनेक वर्गो के पुरस्कार और मेडल भी रखे गए ।प्रतियोगिता मे मुख्य ईनाम जिसमे प्रथम लोकेश पाण्डेय, द्वितीय अशवीन मौर्य,तृतीय शुभम गिधोरे ,चतुर्थ स्थान रोशन निर्मलकर रहा।वही प्रतियोगिता तीन क्रमो मे आयोजित रहा। जिसमे 11 वर्ष मे प्रथम नितिन धनकर,द्वितीय मयंक,तृतीय रूद्र वैष्णव रहा। 14 वर्ष मे प्रथम सोम ठाकुर,द्वितीय शौर्य गोस्वामी,तृतीय स्थान सागर तोलानी रहा।17 वर्ष मे प्रथम ओम वर्मा,द्वितीय प्रशांत ध्रुवंशी,तृतीय स्थान यशवंत रहा।बेस्ट यंगेस्ट मे अनमोल धनकर ,बेस्ट प्लेयर आयुश मिश्रा,वेदांश दुबे,अभिनव साहू,वैभव ठाकुर सहित आद्या पटेल रही।बेस्ट फीमेल मे निधि ध्रुवंशी को ईनाम राशि 200 रूपऐ सहित मेडल जीत दर्ज की। बता दे कि निधि ध्रुवंशी कक्षा 5 की छात्रा है। शतरंज मे इनका विशेष रुची रहा है।निधि ध्रुवंशी, आयोजित विगत शतरंज प्रतियोगिताओ जिनमें नगर मे दो बार, बिलासपुर मे तीन बार ,रायपुर मे दो बार व अन्य जिले मे प्रतिभागी बनकर जीत दर्ज कर अपने माता पिता व गुरूजन को किया गौरवान्वित।देश और समाज के निर्माण को दिशा देने में मां की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। आम हो या खास वह तभी निखरता है जब उसकी मां का प्रभाव उसके जीवन में पड़ता है। निधि की माँ इंद्रानी ध्रुवंशी ने बताया कि निधि एल सी आई टी पब्लिक स्कूल बिलासपुर मे पढ़ाई कर रही है।वही इंद्रानी ध्रुवंशी की भूमिका अपने बेटी के लिए पढ़ाई के साथ ही खेलो मे शतरंज को लेकर करियर को आकार देने में व्यापक प्रभाव रहा है। निधि भविष्य मे करियर में बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगी। उक्त प्रतियोगिता में विशेष सहयोग संस्कार कश्यप,गौरव तिवारी ,संजीव मिश्रा, आलोक सिंह क्षत्रिय, प्रतीक अग्रवाल, अमन तिवारी,दिनेश वैष्णव आदि का रहा। आयोजित प्रतियोगिता मे प्रतिभागी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर प्रतियोगिता को सफल बनाया ।प्रतियोगिता स्थल गुरुकुल विद्यालय तखतपुर रहा। उक्त जानकारी अध्यक्ष दिनेश्वर सिंह ,अवधेश सिंह, राम ठाकुर ने दी।