
सरेराह तलवार लेकर लोगों को डराते,धमकाते हुए युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रतनपुर/वासित अली – बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अगामी विधानसभा चुनावी वर्ष में आचार संहिता लागू होते ही जिला पुलिस विभाग के समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो का समीक्षा बैठक के माध्यम से चुनावी माहोल पर शांति व्यवस्था तथा गुंण्डा निगरानी गदमाशो की लगातार चेकिग व फरार वारटीयो की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी रतनपुर निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के द्वारा थाना क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर लगातार पेट्रोलिंग तथा फरार वांरटियो की पतासाजी किया जा रहा है कि दिनांक 14.10.2023 के दौरान पेट्रालिंग जूना शहर रतनपुर में 01 व्यक्ति आम सडक में 19 इंच धारदार तलवार हाथ मे लिये लहराते लोगो को भय दिखाकर डरा धमका रहा था थाना टीम द्वारा घेराबंदी कर सिरफिरे युवक से तलवार को जप्त किया तथा पूछताछ अपना नाम कृष उर्फ गोरे मरावी पिता श्री संतोष मरावी उम्र 20 साल साकिन जूनाशहर रतनपुर का निवासी होना बताया उक्त युवक के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के विरूद्ध कार्यवाही किया गया हैं , वही 2019 से फरार मारपीट के वांरटी विजय उर्फ इंद्रेश निवासी लखराम को गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया हैं ।
