MURDER MYSTERY क्राइम वॉच

मर्डर मिस्ट्री- लाश नहीं मिलने से हत्यारों को जानते हुए भी पुलिस नहीं पकड़ पा रही

Share this

मर्डर मिस्ट्री-
लाश नहीं मिलने से हत्यारों को जानते हुए भी पुलिस नहीं पकड़ पा रही

 सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। हत्यारे कह रहे हैं कि हमने हत्या की है। और लाश को खेत में गाड़ दिया है। लेकिन फिर भी पुलिस को कथित हत्यारों को छोड़ना पड़ा है। है ना हैरान करने वाली बात। यह मामला किसी फिल्मी कहानी से काम नहीं है। मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में पुलिस के आगे प्रकृति‌ भी बाधा बन रही है। इस घटना में करीब तीन साल पुराने मामले में पुलिस लाश की तलाश नहीं कर पाई है।

मल्हार में रहने वाले 19 वर्षीय विकास कुमार कैवर्त्य साल 2020 में धनतेरस के दिन से लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी सब तरफ तलाश की। फिर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इस अवसर पर हत्या की आशंका भी जाहिर की गई । लापता व्यक्ति का कई महीनों से कुछ पता नहीं चला। इस बीच हत्यारों में से किसी ने डिंग हाकंते हुए अपनी करतूत की कहानी सुना दी थी। जिससे पुलिस को जांच की सही दिशा मिल गयी। और पुलिस को पता चला कि लापता विकास की हत्या उसके ही कुछ दोस्तों ने कर दी है। पुलिस ने उसके दो नाबालिग दोस्तों से पूछताछ की। पुलिस के आगे दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि विकास की हत्या उन लोगों ने तीन साल पहले ही कर दी थी। और फिर गला दबाकर विकास की हत्या करने के बाद उसकी लाश को खेत में पांच फीट गहरा गड्ढा खोदकर दबा दिया था। जो लड़के विकास की हत्या की बात कह रहे हैं, उनकी निशानदेही पर पुलिस उस खेत में पहुंची, जहां फिलहाल धान की फसल लगी हुई है। फिर पुलिस ने युवकों की निशानदेही पर दो दिन तक खेत में खुदाई की।

पुलिस ने 15 से 20 फीट के क्षेत्रफल में खुदाई की लेकिन विकास का शव नहीं मिला। फिलहाल खेत में धान की फसल लगी हुई है ,और गड्ढा खोदते ही वहां पानी भरने लगता है, जिस कारण से भी पुलिस के सामने समस्या आ रही है। इस खुदाई के चलते किसान का फसल भी बर्बाद हो रहा है।उस किसान ने भी आपत्ति की है। जिसके बाद पुलिस ने फिलहाल खुदाई बंद कर दी है ।और अब पुलिस खेत सूखने का इंतजार कर रही है। इस हत्याकांड में अधिकांश नाबालिग लड़के शामिल है, जिसमें से एक मजदूरी के लिए दूसरे राज्य गया हुआ है। चौथा आरोपी पुलकेश राजभानु हत्या के केस में जेल में पहले से ही बंद है। मौजूद दोनों नाबालिगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था ।लेकिन विकास का शव ना मिलने पर पुलिस ने फिलहाल दोनों को छोड़ दिया है। साथ ही उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया है, कि वह बिना पुलिस को बताएं वे कहीं भी ना जाए।
अब पुलिस फसल पकने और खेत के सूखने का इंतजार कर रही है।, जिसके बाद एक बार फिर से खेत में खुदाई की जाएगी। और अगर खेत में विकास के शव के अवशेष मिले तो फिर आरोपियों के खिलाफ हत्या के मामले में कार्रवाई होगी । लेकिन यह अपने आप में अजीबोगरीब मामला है। जब हत्यारे हत्या करने की बात स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन फिर भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। इससे मिलता-जुलता मामला कोरबा में भी सामने आया था जहां गायब एंकर की हत्या की गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *