प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

कर्नाटक में पकड़े गए 42 करोड़ छत्तीसगढ़ के चुनाव में खपाने की तैयारी में थी कांग्रेस : सिद्धार्थनाथ सिंह

Share this

रायपुर। इनकम टैक्स विभाग द्वारा कर्नाटक के बेंगलुरू में छापेमारी के दौरान पकड़े गये 42 करोड़ रुपये को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीति तेज हो गयी है। शनिवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेस में छत्तीसगढ़ में भाजपा की ओर से मीडिया का समन्वय देख रहे भाजपा के राष्ट्रीय चुनाव मीडिया प्रमुख सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि कर्नाटक में पकड़े गये 42 करोड़ रुपये को कांग्रेस छत्तीसगढ़ के चुनाव में खपाने की तैयारी में थी।

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कही वह बात सौ फीसदी सच साबित हुई है कि कांग्रेस आएगी तो दिल्ली में बैठे अपने आकाओं के आदेश पर प्रदेश को अपने भ्रष्टाचार का एटीएम बना कर गरीबों की गाढ़ी कमाई लूटेगी। श्री सिंह ने कहा कि जिन-जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें बनी हैं, वहां वह ऐसा ही कर रही है। कर्नाटक इसका ताजा उदाहरण है जहां कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं के करीबी के यहां से इनकम टैक्स के छापे में करोड़ों रुपये कैश बरामद हुए हैं जिसका इस्तेमाल कांग्रेस छत्तीसगढ़ के चुनावों में करने वाली थी।

यह है पूरा मामला

  • कर्नाटक में गुरुवार की देर रात आयकर विभाग ने महिला पार्षद अश्वत्थम्मा के यहां छापेमारी की थी।
  • छापेमारी में बेड के नीच 23 बक्सों में 42 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं।
  • महिला पार्षद अश्वत्थामा कांग्रेस नेता की बड़ी बहन हैं। उनके पति आर अंबिकापति बिजनेसमैन हैं।
  • आर अंबिकापति ने ही कर्नाटक के चुनाव में वहां की भाजपा सरकार पर 40 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगाया था।

सिद्धार्थनाथ ने लगाये यह आरोप

भाजपा चुनाव मीडिया प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि कर्नाटक में बरामद राशि का इस्तेमाल छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में किए जाने की जानकारी सामने आई है। अम्बिकापति कांग्रेस के काफी नजदीक हैं, इन्हें कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त है। छापे में बरामद की गई रकम को बेंगलुरु से चेन्नई होते हुए हैदराबाद भेजा जाना था और कथित तौर पर आईटी को इस अवैध ट्रांजेक्शन की सूचना मिली थी। श्री सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आर अंबिकापति बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) कॉन्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं। इनकी पत्नी अश्वत्थम्मा, पूर्व कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति की बड़ी बहन हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *