छत्तीसगढ़ी भवन में सत्याग्रह के समर्थन में प्रदेश के किसान नेता बैठक में एक स्वर से भूपेश सरकार को कोसा,विधायक किसानों का घोर विरोधी पदयात्रा कर पहुंचे किसानों को जिलाधीश महासमुंद ने स्पष्ट कहा कोडार बांध का पानी का समझौता करणी कृपा उद्योग से,विनोद चंद्राकर बोल रहे हैं झूठ,करणी कृपा उद्योग के बाउंड्री अवैध करेंगे कार्यवाही, शासकीय भूमि,आदिवासी भूमि, किसानों की भूमि किसान मोर्चा की भूमि से हटेगा कब्जा,किसानों का आंदोलन मुद्दों पर आधारित,माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का होगा पालन सत्याग्रही किसानों को बैठक में दिया गया समर्थन,04 नवंबर से प्रतिदिन 50 गांव के किसान करणी कृपा उद्योग में बाहरी लोगों को खदेड़ने चलाएंगे अभियान नेतृत्व करेंगे राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप जिलाधीश को दी गई मौखिक सूचना लिखित सूचना भी अग्रेषित किया जाएगा कोडार बांध का पानी किसानों का किसान मोर्चा अडिग लड़के लेंगे बघेल जवाब दें- दुबे
रायपुर 14 अक्टुबर 2023। हांडीपारा स्थित छत्तीसगढ़ी भवन रायपुर में आज दोपहर राज्य आंदोलनकारी क्षेत्रीय दल छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी एवं सहयोगी संगठन छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी के अध्यक्ष किसान मोर्चा के संस्थापक दाऊ जी.पी.चंद्राकर ने किया।बैठक की एजेंडा पर प्रकाश डालते हुए राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष छसपा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रवक्ता श्री अनिल दुबे ने प्रकाश डाला।बैठक की चर्चा में दाऊ जी.पी. चंद्राकर,अनिल दुबे,जागेश्वर प्रसाद, लालाराम वर्मा,चेतन देवांगन,अशोक कश्यप,महेंद्र कौशिक,चंद्र प्रकाश साहू,बृजबिहारी साहू,श्यामू राम सेन, लक्ष्मी नारायण निषाद,आसाराम ध्रुव शिव कौशिक आदि ने भाग लिया। बैठक की चर्चा के दौरान किसान मार्च और छसपा के अध्यक्ष श्री अनिल दुबे ने कहा कि विधानसभा के चुनाव में शत प्रतिशत किसान को ही उम्मीदवार मनाया जाएगा।छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी राज्य निर्माण के प्रमुख आंदोलनकारी हैं।जिसनें सन् 1965 से लेकर राज्य स्थापना होते तक 35 वर्षों तक राज्य निर्माण के लिए हजारों किसान,जवान,छात्र,महिलाओं ने अनवरत संघर्ष किया है और आज भी किसानों को उचित दाम दिलाने, समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिलाने, बारहों समर्थन मूल्य में मंडी में खरीदी की व्यवस्था कराने संघर्षरत है।इसके अलावा पौने दो वर्ष से करणी कृपा उद्योग के औद्योगिक प्रदूषण से विश्व धरोहर सिरपुर पुरातत्व,जल,जंगल, जमीन को बचाने,कोडार बांध के पानी पानी कृपा उद्योग को बेच दिया है उसे मुक्त कराने संघर्ष जारी है।संगठन चुनिंदा 12 विधानसभा सीटों पर अपना अधिकृत प्रत्याशी खड़ा करेगी और 12 सीटों पर समर्पित उम्मीदवारों को समर्थन देगी।अभी प्रथम चरण में महासमुंद विधानसभा और कवर्धा जिला के पंडरिया विधानसभा से चुनाव लड़ने को अंतिम रूप दे दिया है।