
सिरगिट्टी स्थित गैलेक्सी डीलक्स अपार्टमेंट के तीसरी मंजिला इमारत के कॉरिडोर में लगी आग, बड़ा हादसा टला….
बड़ी लापरवाही – अपार्टमेंट में नहीं है अग्निशमक यंत्र की व्यवस्था
बिलासपुर। जिस तेजी के साथ बिलासपुर शहर विकसित होते जा रहा है।शहर में लगातार नए कॉम्प्लेक्स और अपार्टमेंट बनाए जा रहे हैं। इनसे शहर का डेवलपमेंट तो दिख रहा है, लेकिन खतरा भी बढ़ता जा रहा है। जिस तरह अपार्टमेंट में अग्निशामक यंत्र की अनुपलब्धता दिख रही है। जिसकी वजह से कई हादसों को रोकने में असफलता नजर आ रही है। सिरगिट्टी स्थित गैलेक्सी डीलक्स अपार्टमेंट चार मंजिला इमारत के 3 मंजिल के कोरिडोर में आग लगी यह यह आग काफी भीषण हो सकती थी परंतु वहां निवासरत लोगों की सूझबूझ के कारण बड़ी दुर्घटना होते-होते टली है। यह घटना लगभग सुबह 4 या 5 बजे के बीच अंतराल में यह घटना घटी है। आग को बुझाने के लिए किसी भी प्रकार के अग्निशमन यंत्र भी उपलब्ध नहीं था। आसपास के रहने वाले को जैसे ही आभास हुआ की तीसरी मंजिल के कोरिडोर में आग लग चुकी है आस पास के लोगो ने पसमय रहते देख लिया और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश में लग गए जिसमे वह सफल हो गए।लोगों में भय जैसा वातावरण बन गया था। बिल्डर ने फायर फाइटिंग इक्विपमेंट की व्यवस्था नहीं रखी है। यहां के निवासरत लोगों ने बताया कि बिल्डर के द्वारा फायर फाइटिंग इक्विपमेंट की व्यवस्था शुरू से ही नहीं की गई है। प्रशासन को ऐसे अपार्टमेंट जहां फायर फाइटिंग इक्विपमेंट नहीं व्यवस्था की गई है इसके प्रति गंभीरता से विचार करके कार्रवाई के लिए पहले की जानी चाहिए।शहर में बहुमंजिला अपार्टमेंट्स खड़े कर दिए गए हैं। यहां हजारों लोग रहने भी लगे हैं, लेकिन नियमों के मुताबिक वहां भी आग से बचाव के इंतजाम नहीं किए गए हैं। प्रशासन को इन समस्याओं के प्रति भी गंभीरता दिखाते हुए लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे अपार्टमेंट में जहां फायर फाइटिंग इक्विपमेंट नहीं है उनकी व्यवस्था की ओर पहल की जानी चाहिए।
