प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर कोविड योद्धाओं को शाल और श्रीफल देकर किया गया सम्मानित

Share this
जानिसार अख्तर/ लखनपुर : ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी में छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर बैंक सखी, किसान बंधु एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो को शाल और श्री फल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव ने कहा कि आप सभी लोगो ने कोरोना के समय लोगो की बेहतर सुविधा प्रदान की जो अभूतपूर्व है।इसके लिए आप लोगो की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है। कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल मे गांव गांव में जाकर पेंशन राशि का भुगतान और मनरेगा की मजदूरी का भुगतान करने वाली बैंक सखी आप लोगो का काम बहुत ही सराहनीय है इसकी जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है। कोरोना की लड़ाई में चिकित्सा विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उसके लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।कार्यक्रम को ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता ने भी संबोधित किया।इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, लखनपुर ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश तायल, एल्डरमैन सराफत अली,तैय्यब नूर, युवा कांग्रेस नेता इरशाद खान, पूर्व पार्षद ईश्वर राजवाड़े, मोजिब खान, पार्षद असफाक खान, पार्षद अमित बारी, आईटी सेल मक़सूद हुसैन, रमजान खान,भानु राजवाड़े, नंदलाल, भूपेंद्र सहित कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *