प्रांतीय वॉच

राम वनपथ गमन रथयात्रा एवम बाइक रैली को शिक्षा मंत्री समेत जनप्रतिनिधि एवम अधिकारीगण ने दिखाया झंडा

Share this
  • केवट प्रसंग एवम रामायण पाठ रहा आकर्षण का केंद्र
  • लोकगायक दीपक के राम भजन ने बटोरी ताली
आशीष जायसवाल/ रायगढ़ : राम वन गमन पथ यात्रा जिसे छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन विभाग द्वारा श्री रामचंद्र जी के वनवास काल दौरान पड़े पद चिन्हों के आधार पर पूरे छत्तीसगढ़ में रथयात्रा एवं बाइक रैली का आयोजन किया गया जो रायगढ़ रामलीला मैदान भी पहुंची जहां रामलीला मंच पर भव्य कार्यक्रमों के साथ विभिन्न आयोजन किए गए जिसे जिला प्रशासन नगर निगम पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।  ज्ञात हो कि राज्य में उत्तर सीतामढ़ी हर चौका एवं दक्षिण रामाराम के दोनों छोर से पर्यटन रथ यात्रा और विराट बाइक रैली का आयोजन किया गया रायगढ़ जिले में यह यात्रा विकासखंड धरमजयगढ़ सारंगढ़ के छिंद कुल 168 किलोमीटर तक संपन्न हुई रायगढ़ राम झरना से रामलीला मैदान की यात्रा करते हुए रथ एवं बाइक रैली रामलीला मैदान पहुंची जहां जिला कलेक्टर भीम सिंह पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के संयुक्त निर्देशन में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी सभी विभाग को अलग-अलग प्रभार दिया गया राम वन गमन के पावन अवसर पर रामलीला मैदान में रामायण पाठ रायगढ़ मानस मंच द्वारा भोज राम पटेल उग्रसेन पटेल बिजवार नेतराम साहू एवं कलाकार साथियों द्वारा प्रस्तुत की गई जिसे निगम के महापौर जानकी काटजू जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला द्वारा राम स्त्रोतम पुस्तक से कलाकारों का सम्मान देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात जनप्रतिनिधि एवं समस्त विभाग प्रमुख एवं श्रद्धालु गण तथा कांग्रेस के पदाधिकारी के समक्ष केवट प्रसंग जो रामलीला का बहुत ही रोचक एवं भावुक प्रसंग है को कलाकारों द्वारा मंचन किया गया जिसे रामलीला समिति के संरक्षक दीपक पांडे द्वारा शासन के विशेष आग्रह पर मंचन कराया गया वही उच्च शिक्षा मंत्री एवं रायगढ़ विधायक जी के निर्देश पर शहर के लोक गायक एवं नगर निगम के पीआरओ दीपक आचार्य द्वारा राम जी की भजन सुनाई गई जिसे दर्शक दीर्घा ने खूब सराहा एवं खूब ताली बजाई वही मानस मंच के भोज राम पटेल द्वारा श्री रामचंद्र जी के लोक गायन के साथ रामचंद्र जी के चरित्र चित्रण पर प्रकाश डाला गया वार्ड की पार्षद अनूपमा शाखा यादव द्वारा आगंतुक अतिथियों को रामायण मनका पुस्तक भेंट कर पावन अवसर पर अपना स्थान बनाया ।रामलीला मैदान पर रथ एवं बाइक रैली आगमन पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल नगर निगम महापौर जानकी काटजू एवं जनप्रतिनिधियो ने हरी झंडी दिखाते हुए पुष्प की वर्षा की नगर निगम की स्वच्छता दीदियों द्वारा कलश यात्रा निकालकर भव्य उत्सव का माहौल निर्मित किया गया जिसे नगर निगम के एनयूएलएल से मिशन मैनेजर केदार पटेल सोनाली मिश्रा दिव्या पांडे एवं समस्त सुपरवाइजर शामिल रहे इस पावन आयोजन स्थल पर जन प्रतिनिधियों समेत कार्यक्रम में एडीएम कटारा जी जिला पंचायत सीईओ रिचा प्रकाश चौधरी एएसपी अभिषेक वर्मा एडीएम कुरूवंशी एसडीएम उर्वसा सीएसपी ठाकुर नगर निगम के विभाग प्रमुख एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ,पूर्व अध्यक्ष नागेंद नेगी, अध्यक्ष शाखा यादव अशरफ खान, कांग्रेस सेवा दल नरेश जायसवाल,एनएसयूआई ,महिला कांग्रेस ,युवा कांग्रेस के साथ नवनियुक्त एल्डरमैन राजेंद्र पांडे वसीम खान एवं प्रदेश कांग्रेस अनिल अग्रवाल राकेश पांडे  विकास बोहिदार, अवध डनसेना, रिंकी पांडे ,रानी चौहान ,इंटक शाहनवाज खान ,लक्ष्मण महिलाने,सरोज गुप्ता अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष शेख ताजिम,एवम कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *