केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के चुनाव का किया ऐलान
रायपुर। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे 7 नवंबर और 17 नवंबर को , 23 नवंबर को राजस्थान और 7 नवंबर को मध्य प्रदेश में चुनाव होंगे। 3 दिसंबर को पांचो राज्यों के चुनाव के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे । सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही दो चरणों में चुनाव किए जाएंगे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कि हमारी टीम ने पांच राज्यों का दौरा किया जिसमें मिजोरम, राजस्थान, छत्तीसगढ़,तेलंगाना मध्य प्रदेश और सभी राजनीतिक दलों प्रतिनिधियों चर्चा की। 6 महीना से चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पांच राज्यों में कुल679 सीट हैं। लगभग 60 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे, पांच राज्यों में कुल 16.14 करोड़ वोटर है।60.2 लाख लोग ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे, 17 अक्टूबर को वोटरों की लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा, और 23 अक्टूबर तक उसमें सुधार किया जाएगा, और 31 अक्टूबर तक राजनीतिक पार्टियों को चंदे की जानकारी देनी होगी। चुनाव के बाद पार्टियों को खर्च की जानकारी देनी होगी,रिपोर्ट तैयार करने के बाद ही उन्हें टैक्स पर छूट मिलेगी ।मुख्य चुनाव आयुक्त ने आम जनता से अपील की है कि वह अपना मतदान जरूर करें।