बिलासपुर

घातक हथियारों से लैस होकर जानलेवा हमला, फरार आरोपी तोरवा पुलिस की गिरफत में

Share this

 

घातक हथियारों से लैस होकर जानलेवा हमला, फरार आरोपी तोरवा पुलिस की गिरफत में

बिलासपुर| सुरेश मौर्य निवासी कैलाश नगर ढेका उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.09.2023 को गांव के बाल गणेश उत्सव समिति ढेका के नाम से स्थापित गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु डीजे लगाकर लडके एवं महिलाओ के साथ नाचते गाते जा रहे थे कि जो प्रार्थी अपने दुकान के पास ही पहुंचा था कि उसी समय दर्रीघाट के दो तीन लडके डीजे में डांस करने लगे जब लडको के द्वारा मना किया गया तो आरोपी सिद्धांत उर्फ सिद्धू कुर्रे अपने साथियो को बताया कि ढेका के लोग डीजे में डांस करने से मना किये है और मुझे निकाल दिये मारपीट करने के लिये तैयार है कहकर अपने गांव एवं रिस्तेदार को बुलाया और ढेका बाजार अरपा पुल के सामने राहुल किराना दुकान के सामने पहुंचकर मारपीट किये हो कहकर घातक हथियार लाठी, डंडा, रॉड, बत्ता से लैस होकर जानलेवा हमला कर प्रार्थी सुरेश मौर्य एवं उसके दोस्त विष्णु विश्वकर्मा, अमर मौर्य, संजू मिश्रा, ऋषभ मौर्य, मुकेश विश्वकर्मा विश्वा विश्वकर्मा, अनिल बघेल, सोनू विश्वकर्मा, तमन बघेल राहुल मौर्य, सौरभ मौर्य, अभिषेक मोर्य, विशाल मौर्य, हरि गोड, रिंकू निषाद एवं अन्य लोगो को चोट पहुंचाये है। रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अप० क्र० 504 / 2023 धारा 147, 148, 149, 294, 506, 323, 307 भादवि का अपराध पंजीबंध्द कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल सूचना जिले के तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु. से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार को दी गई थी जिनके द्वारा तत्काल आरोपियो की धरपकड़ करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में टीम तैयार कर पतासाजी में जुट गई जो मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व में आरोपी सिद्धांत उर्फ सिद्धू कुर्रे 2. रितेश धीरज,3. श्याम बंजारे 4. मुकेश धीरज 5. चंद्रसेन उर्फ नन्दू कुर्रे 6 अभिषेक धीरज को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था प्रकरण में शेष फरार आरोपियो की पता तलाश की जा रही थी जो घटना में शामिल आरोपी भुवनेश्वर धीरज एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को पकडा गया जिससे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड जप्त किया गया है मामले में आरोपियों को गिरफतार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला , प्र. आर. किशन लाल नवरंग, पुसाम ठाकुर, सउनि भरत लाल राठौर, प्र. आर. साहेब अली आरक्षक धीरेन्द्र सिंह, कमलेश्वर शर्मा का विशेष योगदान रहा ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *