
तालाब में डूबने से युवक की हुई मौत
महासमुंद/स्वप्निल तिवारी – महासमुंद जिले के ग्राम मोंगरापाली में मछली धोने गये युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई ।थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक नशे का आदि था ।नशे की हालत में तालाब में मछली धोने गया था मृतक प्रीतम जगत ।
देर रात तक घर ना लौटने पर घर वालों ने पता साजी की तो तलाब में गाड़ी खड़ी मिली तब जाकर तालाब में देखने से मृतक पानी में डूबा हुवा मृत अवस्था में मिला।
