बिलासपुर

चोर ने चोरी के पैसों से कवर्धा में खोला था 60 लाख रुपए का मल्टी जिम

Share this

चोर ने चोरी के पैसों से कवर्धा में खोला था 60 लाख रुपए का मल्टी जिम

बिलासपुर। दिनांक 19.08.2023 को बिलासपुर के श्रीराम क्लाथ मार्केट स्थित 05 दुकान एवं दिनांक 25.08.20023 को सत्यम चौक से अग्रसेन चौक के बीच स्थित 05 बड़ी दुकानों कुल 10 दुकानों में हुयी चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपी से चोरी के पैसे से बनाई गई संपत्ति को जप्त करने की कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई। यह चोरी की घटना होने के उपरांत थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य एवं एसीसीयू प्रभारी कृष्णा साहू के द्वारा टीम बनाई गई और मुखबीर एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना के आरोपी शिवा चन्द्रवशी पिता बेनी माधव चंद्रवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी गायत्री मंदिर के पास कवर्धा एवं मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास पिता कपिल श्रीवास उम्र 32 वर्ष निवासी पांडा तराई थाना पांडा तराई जिला कवर्धा को कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार किया गया था जिसके कब्जे से लगभग 12 करोड़ की बरामद कि गयी था। मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास को न्यायालय से 03 दिनों का पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया की मेरे द्वारा चोरी किए रुपयों से कवर्धा में 60 लाख रुपए का मल्टी जिम बनवाया है। उस जिम में जितने भी सामान है वह सब चोरी के पैसों से खरीदा गया है। इसके साथ ही चोरी के रुपयों से 60 हजार रुपए का एक नया पल्सर बाइक भी खरीद रखा है। आरोपी लोकेश श्रीवास निशान देही के आधार पर कवर्धा से 60 लाख रुपए का मल्टी जिम व एक नयी पल्सर बाइक को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जप्त किया हैं।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य एसीसीयू प्रभारी कृष्णा साहू थाना सिविल लाईन से उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, अजहर उद्दीन, प्रधान आरक्षक जगदीश राठौर आरक्षक सोनू पाल, अविनाश कश्यप राहुल सिंह सिह एसीसीयू टीम बिलासपुर से शोभनाथ यादव, प्रआर देवमून पुहुप, आरक्षक सत्या पाटले, तदबीर पोर्ते, बलबीर सिंह विकास राम, बोधू कुमार तरुण केसरवानी प्रशांत सिंह का सराहनी योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *