पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर मे आज बुधवार को देव माटी जातरा का आयोजन किया गया जिसमें नगरवासियों ने देवी देवताओ से सुख समृध्दि की कामना की गई। मां शीतला मंदिर में देवी देवताओ की पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद लेने श्रध्दालु उमड़ पड़े और माटी पूजा मे शामिल होकर खुशहाली की कामना किया । इस दौरान मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर, किसन मरकाम, दिलवर पटेल, पवन पटेल, चिन्ता कश्यप, कांती पटेल, थानूराम पटेल, विष्णुदास मानिकपुरी, चन्द्रहास यादव, सोमारू यादव, जगमोहन कश्यप सहित नगरवासी उपस्थित थे। सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने बताया कि धान कटाई व किसानी कार्य पूरा करने के बाद धान मिजाई के समय माटी जातरा का आयोजन ग्रामीण अंचलो मे प्रतिवर्ष किया जाता है और गांव की देवी मां शीतला से गांव की खुशहाली के लिये कामना किया जाता है।
मैनपुर में माटी पूजा जातरा का आयोजन, सुख समृध्दि हेतु किया कामना
