छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपी से बिलासपुर के कई मामलों में चोरी किए गए 12.50 लाख के साथ दिल्ली में हुई करोड़ों रुपए की चोरी के साढे 18 किलो सोना और हीरे के जेवरात बरामद
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता। बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू व सिविल लाईन थाने के टीम ने अपने यहां सात चोरियों को अंजाम देने वाले लोकेश श्रीवास को स्मृतिनगर थाना क्षेत्र, दुर्ग के एक घर से लोकल दुर्ग व रायपुर पुलिस के सहयोग से पकड़ा। उसके पास से बिलासपुर के विभिन्न मामले में चोरी गए *12.50 लाख की जप्ती* के साथ कुछ दिन पूर्व दिल्ली जंगपुरा के सनसनीखेज करोड़ों की चोरी की रिपोर्ट के लगभग *साढ़े अठारह किलो सोना और हीरे आदि ज्वेलरी* भी तलाशी में मिली। दिल्ली पुलिस को सूचना मिलते ही वो भी देर रात पहुंची थी। कल ही बिलासपुर पुलिस ने लोकेश के दूसरे साथी शिवा चंद्रवंशी को कवर्धा से ज्वेलरी सहित कुल 23 लाख जुमला माल के साथ पकड़ा जहां से लोकेश खिड़की से कूदकर भाग गया था।
आरोपी और सम्पूर्ण जप्ती बिलासपुर पुलिस कार्यवाही कर बिलासपुर ला रही है, जिससे अन्य खुलासा हो सके। दिल्ली पुलिस भी बिलासपुर पुलिस के साथ बिलासपुर आ रही है।