डॉ.बी.आर.अंबेडकर ई- लाईब्रेरी का उद्घाटन, डॉ अंबेडकर युवा मंच के प्रयास से नागार्जुन बुद्ध विहार में 30 को
बिलासपुर। ““साक्षर से शिक्षित की ओर”” अभियान के तहत 2017 से ही प्रतिवर्ष विश्व साक्षरता दिवस को हम विभिन्न उद्देश्य लेकर मनाते आ रहें हैं… इसी क्रम में इस वर्ष के विश्व साक्षरता दिवस को हम बहोत ही स्पेशल रूप से मनाने वाले हैं!! सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ इस दिन हम नागार्जुन बुद्ध विहार के ऊपर बन रहें डॉ. अंबेडकर ई- वाचनालय का उद्घाटन भी करनें वाले हैं। जो हम सब में एक सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करनें वाला एक स्थापित केन्द्र साबित हो सकता है।।
*ई- लाइब्रेरी* द्वारा हम बच्चों को ऑनलाइन/ आफलाइन माध्यम से स्कूली+महाविद्यालयी+प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ अध्ययन के अलग-अलग अवसर उपलब्ध कराने़ को,, और अधिक बेहतर रूप से कराने का प्रयास करनें जा रहें है.. जिससे नि:संदेह हमारे बच्चों को पढ़ाई का अच्छा माहौल मिल सकेगा और इससे संबंधित वातावरण को भी हम अध्ययन अध्यापन की दिशा में मोड़ पाएंगे।
डॉक्टर अंबेडकर युवा मंच ने निवेदन किया है कि विश्व साक्षरता दिवस के कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर हमारे और बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए अवश्य ही कार्यक्रम में शामिल होवे।
कार्यक्रम दिनांक – 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार समय – संख्या 6 बजे से_ डॉ.बी.आर.अंबेडकर ई- लाईब्रेरी का उद्घाटन_ संध्या 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ_
स्थान – नागार्जुन बुद्ध विहार बिलासपुर छ.ग.।”साक्षर से शिक्षित की ओर S3Ko”* डॉ. अंबेडकर युवा मंच बिलासपुर*