प्रांतीय वॉच

मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लग रहे स्वास्थ्य शिविर में 5375 लोगों ने कराया अब तक इलाज, लैब जांच के बाद महज कुछ ही समय में प्राप्त हो रही है रिपोर्ट

Share this
  • शिविर स्थल का आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने किया निरीक्षण
तापस सन्याल/ भिलाई नगर : मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लग रहे स्वास्थ्य शिविर में अब तक 5375 लोगों ने अपना इलाज कराया है! महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव के प्रयासों से दो मोबाइल मेडिकल यूनिट तथा एक दाई-दीदी क्लीनिक निगम क्षेत्र में संचालित हो रही है! प्रतिदिन अलग-अलग स्लम क्षेत्रों में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोग प्रातः से पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ ले रहे हैं! शिविर का समय प्रातः 8:00 से 3:00 बजे तक नियत किया गया है! स्वास्थ्य शिविर में 1356 लोगों ने लैब टेस्ट कराया है! शिविर में हिमोग्लोबिन, पेशाब, बीपी, शुगर एवं अन्य तरह की जांच शामिल है! 4732 मरीजों ने शिविर में निशुल्क दवाइयां प्राप्त की है! आज निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लग रहे स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण करने कोसा नगर एवं कोहका पहुंचे! चिकित्सकों से दवाइयों के स्टॉक की तथा किस प्रकार की दवाइयों का वितरण अधिक किया जा रहा है की जानकारी ली! उन्होंने निर्देश दिए कि लैब परीक्षण के उपरांत जितनी शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध करा सकें करावे ताकि रिपोर्ट के आधार पर बीमारी के कारणों का पता चल सके और शीघ्र उपचार हो सके व समय पर दवाइयां भी दी जा सके! इससे मरीजों की शीघ्र स्वस्थ्य होने की संभावना बढ़ेगी! उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि मजदूर पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज संग्रहित कर उनके फार्म को ऑनलाइन कराने त्वरित रूप से भेजें, ताकि शीघ्र मजदूर कार्ड हितग्राहियों को प्राप्त हो सके और उन्हें शिविर का अधिक से अधिक लाभ मिल सके! उन्होंने टोकन सिस्टम और बैठक व्यवस्था समुचित तरीके से करने के निर्देश दिए! शौचालय व्यवस्था शिविर के पास स्थित हो इसके भी निर्देश दिए गए! निरीक्षण के दौरान योजना के नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त तरुण पाल लहरें, जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि मौजूद रहे! स्वास्थ्य शिविर में लोगों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है! दाई-दीदी क्लीनिक में 1021 लोगों ने अब तक इलाज कराया है! तथा 345 का लैब टेस्ट एवं 913 ने निशुल्क दवाइयां प्राप्त की है!
महज कुछ ही समय में मिल रही है जांच रिपोर्ट
स्वास्थ्य शिविर में शुगर, हिमोग्लोबिन, डब्ल्यूबीसी, आरबीसी, प्लेटलेट्स ब्लड ग्रुपिंग एवं अन्य आवश्यक जांच के लिए रक्त परीक्षण कराने के उपरांत कुछ ही समय में मरीजों को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा रही है! रक्त परीक्षण उपरांत बहुत अधिक समय तक इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है! उल्लेखनीय है कि शिविर में अनुभवी चिकित्सकों के अलावा लैब टेक्नीशियन भी उपलब्ध है! जो लैब में टेस्ट कर इसकी रिपोर्ट मरीजों को शीघ्र उपलब्ध करने का कार्य कर रहे है!
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *