मुख्यमंत्री सहायता योजना चलित क्लीनिक योजना में दवाइयां का अभाव:नागरिक नाराज
बिलासपुर/ सुरेश सिंह बैस। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बहु प्रतीक्षित बहुउद्देशीय योजना के तहत चलाए जा रहे मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अपने लक्ष्य से भटक गई है। छत्तीसगढ़ सरकार को इस ओर ध्यान देकर इनमें व्याप्त खामियों को दूर करने का प्रयास करना होगा।
विदित हो कि इसी क्रम में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत चलित क्लीनिक मोबाइल वाहन आज प्रातः 11:00 बजे स्थानीय जूना बिलासपुर स्थित पुत्री शाला के तिगड्डे पर पहुंची थी। जहां स्थानीय नागरिकों को दवाइयां का वितरण व प्रारंभिक जांच किया जाना था। दवाईयां लेने व अपने प्रारंभिक जांच कराने के लिए पहुंचे लाभार्थी नागरिकों को यहां निराशा ही होना पड़ा । उन्हें उचित व सही दवाइयां नहीं दी जाती हैं। जांच करने में भी हिल हवाला किया जाता है। वहीं चलित क्लीनिक में कार्यरत कर्मचारी लंच के नाम पर दो-दो घंटे मोबाइल चलाते रहते हैं । एवं गपशप मारते रहते हैं । इस दौरान आने वाले हितग्राहियों को थोड़ा देर से आना कहकर टरका देते हैं। नागरिकों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हमें उचित दवा नहीं दी जाती है और जो दी जाती हैं।वह कुछ काम की नहीं आती है। बीमारी पर असर भी नहीं करती है। वहीं अच्छी दवाइयां व पुरी दवाइयां मांगने से भी अभी नहीं है, फिर आना, अगले बार आना। यह कह कर टाल देते हैं। वहीं जो जांच की सुविधा है। वह भी नहीं नहीं किया जाता है। जिससे कि हमारी इस चलित क्लीनिक से आशाएं थी वह धूमिल होती जा रही हैं।