तापस सन्याल/ कुम्हारी : बुधवार सुबह 8 बजे करीब बीएसपी पॉवर प्लांट भिलाई से रायपुर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीए 4727 में अचानक स्टेरिंग फेल हो जाने से बड़ी दुर्घटना होने से टल गई लेकिन ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि ट्रक ड्राइवर की सूझबूझ से कई लोगों की जान भी बच गई लेकिन ट्रक का स्टेरिंग काम नही करने से ट्रक हनुमान मंदिर के चबूतरें में जा घुसी जिससे चबूतरा का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक के सामने हिस्से में भी अधिक टूट फुट हो गई। बता दे कि जहा दुर्घटना हुई वह स्थान कुम्हारी कांजी हाऊस है जहाँ सुबह से ही रायपुर आने जाने वालों की बड़ी संख्या में यात्रियों का जमवाड़ा लगा होता है। उसी दौरान भिलाई की ओर से आ रही ट्रक जिनमें 26 टन रेल पटरियां भरी हुई थी अचानक कांजी हाउस से 100 मीटर की दूरी पर ही ट्रक का स्टेरिंग फेल हो गया जिससें ट्रक ड्राइवर नरेंद्र जाल 35 वर्ष और परिचालक रोशन बामे 26 वर्ष की सूझबूझ से कई लोगो की जान बच गई । लेकिन ट्रक और चबूतरा को क्षतिग्रस्त होने से नही बचाया गया। ट्रक ड्राइवर का कहना है कि जैसे ही स्टेरिंग फेल हुई वैसे ही सड़क किनारे खड़े लोगों को वहां से हटने को कहा गया जिससे लोगों में बड़ी दुर्घटना होने से बचा गया। परंतु अंत मे ट्रक से नियंत्रण खोने से ट्रक मंदिर चबूतरा में जा घुसा जिससें ट्रक और चबूतरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
स्टेरिंग फेल रेल पटरियों से भरी ट्रक और हनुमान मंदिर चबूतरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त
