(बीजापुर ब्यूरो ) सम्मैया पागे | माओवादियों द्वारा सड़क निर्माण में लगे 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिए जाने की खबर फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के आलवाड़ा गांव की बताई जा रही है। बहरहाल खबर लिखे जाने तक इस घटना की कोई अधिकारिक पुष्टि किसी ने नहीं की है। सूत्रों की मानें तो थाना फरसेगढ़ क्षेत्र के गांव आलवाड़ा में माओवादियों द्वारा सड़क निर्माण में लगी 6 वाहनों में आग में झोंक दिया हैै। ग्रामीणों ने यह जानकारी दी है। इस घटना की अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। घटना केे संदर्भ में बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि अभी तक सड़क निर्माण विभाग व काट्रेक्शन के ओर सड़क निर्माण में लगे वाहनों को माओवादियों ने आग में झोंक दिया जाने हेतु क्षेत्र के थाने में लिखित शिकायत नहीं की हैं ।
सड़क निर्माण में लगे 6 वाहनों को माओवादियों ने आग में झोंक दिया |
