क्राइम वॉच रायगढ़

पुलिस ने रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुए सबसे बड़े रॉबरी के डकैतों को पकड़ने में 24 घंटे के अंदर सफलता पा ली

Share this

पुलिस ने रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुए सबसे बड़े रॉबरी के डकैतों को पकड़ने में 24 घंटे के अंदर सफलता पा ली

रायगढ़।संजय पांडे -पुलिस ने रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुए सबसे बड़े रॉबरी के डकैतों को पकड़ने में 24 घंटे के अंदर सफलता पा ली है। जानकारी के मुताबिक कल सुबह एक्सिस बैंक में छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी डकैती के बाद आरोपी चोरी की रकम और ज्वेलरी को लेकर ट्रक (क्रमांक OD09B3677) से झारखंड भाग रहे थे। इसी दौरान बीती रात करीब एक बजे बलरामपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा पर चेक पोस्ट में चार आरोपियों को पकड़ा है।

पुलिस ने आरोपितों से चोरी की रकम के साथ ज्वेलरी जप्त कर ली है।इसके अलावा हुंडई क्रेटा कार और घटना में उपयोग की गई वेपन भी बरामद की है। खबर है कि कुछ आरोपित ओडिशा के रास्ते घटना के बाद से फरार हुए हैं जिनकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है। रायगढ़ के एसएसपी अपनी टीम के साथ बलरामपुर पहुंच चुके हैं। सभी आरोपियों को रायगढ़ पुलिस रायगढ़ लेकर आएगी जिसके बाद पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में हथियार के दम पर करोड़ो की डैकती करने वाले आरोपियों ने सनसनी मचा दी। आरोपियों को पकड़ने पुलिस की 12 अलग-अलग टीम गठित की गई थी, साथ ही जिले में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी के साथ साथ सायबर सेल हर पहलू से आरोपियों तक पहुंचने में लगी थी। साथ ही साथ इस बड़ी घटना को देखते हुए आसपास के जिलों के अलावा पड़ोसी राज्यों के पुलिस को भी इस घटना से अवगत कराते हुए अलर्ट रहने को कहा गया था।इसी बीच देर रात झारखंड छत्तीसगढ़ की सीमा रामानुजगंज में जांच के दौरान बलरामपुर पुलिस ने बैंक डकैती मामले में ट्रक क्रमांक ओड़ी 09 बी 3677 से झारखंड भाग रहे 4 आरोपियों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। पुलिस ने इनके पास बैग में रखे करोड़ो की नगदी, घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। बताया यह भी जा रहा है पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की एक क्रेटा कार क्रमांक जेएच 01 एफई 4641 भी बरामद किया है, रायगढ़ पुलिस आरोपियों को पूछताछ के लिए रायगढ़ लेकर आ रही है, बहुत जल्द इस पूरे डैकतीकाण्ड का खुलासा हो जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *