सिरगिट्टी पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है विशेष अभियान,
निजात अभियान के तहत् मिली सफलता
बिलासपुर
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘निजात अभियान‘‘ के तहत् जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारीयों को अवैध शराब ब्रिकी/शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) पूजा कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर विश्वस्त मुखबीर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम मे मुखबीर से सूचना मिला कि गौरी गौरा चबूतरा मे सामने चुचुहियापारा मंे आरोपीगण 1. राहुल सिंह राजपूत द्वारा अवैध शराब ब्रिकी हेतु रखा है कि सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर गौरी गौरा चबूतरा मे सामने चुचुहियापारा के पास घेराबंदी कर संदेही 1. राहुल सिंह राजपूत को पकडे जो जिससे पुछताछ करने पर शराब बिक्री करना स्वीकार किया और नाला के पास से निकालकर बा्रउन रंग के बंग के अंदर रखा देशी प्लने मदिरा 35 पाव कुल 6.300 लीटर कीमती 2800 रूपये जप्त कर आरोपी राहुल सिंह राजपूत के विरूध्द आबकारी एक्ट की धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपीगण को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनो को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन, प्रधान आरक्षक मनोज सिंह राजपूत, आरक्षक अफाक खान, जलेश्वर राजपूत राजेश सिंह की अहम भूमिका रही।