पिथौरा

शिवा आई टी आई में दीक्षांत समारोह आयोजित

Share this

शिवा आई टी आई में दीक्षांत समारोह आयोजित

पिथौरा – शिवा आईटीआई पिथौरा में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में कोपा तथा विद्युतकार ट्रेड के विभिन्न भूतपूर्व छात्रों को नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (एन टी सी ) प्रदान किया गया दीक्षांत समारोह मे मुख्य अतिथि पत्रकार स्वप्निल तिवारी अध्यक्षता रिटायर्ड शिक्षक जी आर टंडन विसिष्ठ अतिथि समाज सेवी पी सी सामंत राय व युवा व्यवसायी संजय गोयल बतौर अतिथि उपस्थित थे।,

मुख्य अतिथि के आशंदी से पत्रकार स्वप्निल तिवारी ने सभी डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओ को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये देते हुवे कहा की इस दिन कि स्मृति आपके जीवन यात्रा के सबसे यादगार अनुभवों में से एक रहेगी। लेकिन सिर्फ़ डिग्री प्राप्त कर लेना पर्याप्त नहीं है।इस आधुनिक दौर में प्रतिदिन हर क्षेत्र में नया अपडेट आ रहा है तो हमे अपने अपने कार्य क्षेत्रों में डटकर कार्य करना होगा ।आज उपाधि प्राप्त करने के बाद आप सबकी ज़िम्मेदारी और बढ़ गयी हैं आप सब जहां भी जिस भी क्षेत्र में जाये उस कार्य को बहुत निष्ठा से करे तभी आपकी शिक्षा सार्थक होगी। आप अपने ज्ञान से समाज व क्षेत्र को लाभान्वित करेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक जी आर टंडन ने कहा की मैं आप सबको बधाई देता हूँ आप सबका सपना साकार हुवा है आपकी शिक्षा में आप सबकी सहायता करने वाले माता पिता और अभिभावकों व शिक्षकों को भी मैं बधाई देता हूँ जो आपकी सफलता में ही अपनी खुशी देखते है।

कामिनी चौहान तथा मयंक सिन्हा ने क्रमशः कोपा तथा विद्युतकार में प्रथम स्थान प्राप्त किया मंच का संचालन संस्थान के अधीक्षक अनुराग रावल तथा चंद्र प्रकाश चंद्राकर ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थान के प्रबंधक श्योगेश्वर डडसेना पवन अग्रवाल तेजाप्रताप पटेल, रंजना ठाकुर, संतोष साहू, किशन साहू, मनीष बसंत, कोमल सभी अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *