प्रांतीय वॉच

जागरूकता अभियान व स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता का प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह –

Share this

वीरेन्द्र साहू रिपोर्टर तिल्दा नेवरा:-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर द्वारा शासकीय हाईस्कूल (R S M A) भडहा विकास खंड तिल्दा जिला रायपुर में मतदाता जागरूकता अभियान तथा स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता जिसका विषय था – – राष्ट्रीय ध्वज /स्वतंत्रता दिवस, हमारे महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह, आजादी के तीन लाल – लाल पाल बाल। निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया साथ ही छात्रों के बीच प्रश्न मंच का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और प्रश्नों का जवाब देकर पुरस्कार प्राप्त किया। प्रश्न मंच का संचालन व्याख्याता श्री ललित कुमार बनारसी सर द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के पैरालीगल वालिन्टियर तुलेश्वर साहू थाना तिल्दा नेवरा शंकर लाल साहू द्वारा नालसा के विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए नालसा के निःशुल्क कानूनी सलाह सहायता योजना, नालसा असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए विधिक सेवाएं 2015, नालसा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन 2015, बालकों के मैत्रीपूर्ण संबंधों व संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं 2015, नालसा हेल्प लाइन नंबर 15100, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, तथा प्रयास अभियान, पहचान अभियान, हमर अंगना योजना, करूणा योजना, मतदाता जागरूकता अभियान, न्याय सबके लिए इस विषय पर जानकारी दी गई। इस गरिमामय आयोजन में शासकीय हाईस्कूल भडहा के प्राचार्य श्री चन्द्र शेखर दीवान सर, व्याख्याता श्री ललित कुमार बनारसी सर श्री मती मिनी मैडम श्रीमती मनोरमा मैडम श्रीमती रश्मि मैडम तथा छात्र – छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस गरिमामय आयोजन के सफल क्रियान्वयन में व्याख्याता श्री कृष्ण कुमार वर्मा व श्री लिलेश्वर पटेल सर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। शासकीय हाईस्कूल भडहा के प्राचार्य श्री चन्द्र शेखर दीवान सर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *